
उत्तरकाशी, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । बुधवार को प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती प्रक्रिया के विरोध में उत्तरकाशी जनपद से देहरादून मुख्यमंत्री आवास रैली में शामिल होने जा रहे शिक्षकों को नगुण बैरियर पर पुलिस द्वारा रोके जाने से शिक्षकों ने सरकार व प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर कर हाईवे पर ही धरना पर बैठ गये है।
राजकीय शिक्षक संघ के शिक्षक नगुण बैरियर में ही बैठकर सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे। इन शिक्षकों को रोकने में पुलिस ने जगह -जगह प्रयास किया फिर भी शिक्षक देहरादून पहुंच गए लेकिन पुलिस के पसीने छूट गए । जिले के मुख्य द्वार नगुण बैरियर चिन्यालीसौड़ पर बुधवार सुबह 5 बजे से ही देहरादून जा रहे शिक्षकों को रोका जा रहा था। जिस पर शिक्षकों ने कड़ी नाराज की व्यक्त की और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। ब्लॉक अध्यक्ष विपिन थपलियाल ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आखिर शिक्षक ऐसा क्या काम कर रहे हैं कि उन्हें देहरादून जाने से रोका जा रहा है । नगूण बैरियर पर पुलिस द्वारा बस से चुन- चुन करके इस बस में अध्यापक कौन-कौन है। उन्हें निकाल कर बस से बाहर करना ऐसा लग रहा था जैसे बॉर्डर पर आतंकवादी व माववादियों का उतारा जा रहा हो। शिक्षकों के साथ इस प्रकार का व्यवहार अमानवीय है।
उन्होंने कहा यदि पुलिस ने अपना रूख नहीं बदला तो मौके पर ही आमरण अनशन पर बैठे जाएंगे। बाद में करीब 10 बजे सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी की पहल पर नगुण बैरियर पर पहुंच पुलिस प्रशासन से वार्ता कर शिक्षकों को देहरादून की ओर प्रस्थान करवाया गया। इस बीच, राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान, महामंत्री रमेश पैन्यूली ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। कहा कि शिक्षकों का आंदोलन पूरी तरह से गांधीवादी तरीके से चल रहा है। शिक्षक अपनी मांगों को लोकातंत्रित तरीके से ही सरकार के सम्मुख रख रहा है।
कहा कि ऐसे में भी शिक्षकां को आंदोलन में प्रतिभाग करने से रोकना ठीक नहीं है। राजकीय शिक्षक संघ के दोनों मंडलों और विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों ने भी इसकी कड़ी निंदा की। इस मौके पर विपिन थपलियाल अध्यक्ष, गंभीर राणा,विनोद जोशी,रामेंद्र बिष्ट,परमिल रावत,सुन्दर नौटियाल, विजयपाल , धनराज भंडारी ,अरुण बिष्ट सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
