Uttar Pradesh

शिक्षक की फेसबुक पोस्ट ने मचाई खलबली, बीएसए ने किया निलम्बित

उरई, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जिले में एक सहायक अध्यापक की फेसबुक पोस्ट ने खलबली मचा दी। डकोर विकासखंड के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मलूपुरा में तैनात सहायक अध्यापक ज्ञानदीप कौशिक ने अपने फेसबुक पेज पर बीईओ जालौन ज्ञान प्रकाश अवस्थी को चोर लिख दिया। इस मामले में बीएसए ने सहायक अध्यापक काे निलम्बित कर दिया।

बता दें कि, यह पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो गई, जिसके बाद बीईओ ने मामले का संज्ञान लिया और बीएसए को सूचित किया।

मंगलवार को बीएसए चंद्रप्रकाश ने मामले की जांच कराई, जिसमें पाया गया कि सहायक अध्यापक ने सरकारी सेवा नियमावली का घोर उल्लंघन किया है। इस तरह की टिप्पणी से विभाग की साख भी धूमिल हुई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर, बीएसए ने सहायक अध्यापक ज्ञानदीप कौशिक को निलम्बित कर दिया।

बीएसए ने पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए बीईओ मुख्यालय ब्रजू भारती को नामित किया है। जांच अधिकारी शासनादेश के अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top