Jharkhand

डीएवी सरला स्कूल में हुआ शिक्षक दिवस का आयोजन

डीएवी सरला में आयोजित कार्यक्रम में  मौजूद स्‍कूल के शिक्षक

रांची, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । डीएवी सरला स्कूल तुपुदाना रांची में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।

इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मेंहुल दूबे ने शिक्षक दिवस के महत्व और सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

मौके पर प्राचार्य ने कहा कि समाज में शिक्षक के प्रति सम्मान का भाव होना चाहिए, क्योंकि शिक्षक ही राष्ट्र के निर्माता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के विकास में शिक्षक का मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनके बिना देश को एक विकसित राष्ट्र के रूप में देखना असंभव है।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षक दिवस की गरिमा को और बढ़ाया। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका आरती मिंज, मेघा बाखला, महिमा सिंह सहित अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top