

रांची, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) राजधानी रांची में अग्रवाल सभा के सदस्यों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर निवारणपुर स्थित क्षितिज मूक बधिर मध्य विद्यालय में शुक्रवार को अग्रसेन जयंती सह 49वें वार्षिकोत्सव मनाया।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी व जयंती सह संयोजक जितेश अग्रवाल ने दी। सभा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि शिक्षक ही बच्चों को जीवन की राह दिखाने वाले सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। विशेषकर ऐसे विद्यालयों में जहां दिव्यांग छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वहां शिक्षकों की भूमिका और भी अनुकरणीय हो जाती है।
इस मौके पर गणित दौड़, चित्रकला, प्रश्न मंच और कसीदाकारी जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और कौशल का परिचय दिया। विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल, मंत्री अनिल अग्रवाल, जयंती संयोजक अमर अग्रवाल, सह संयोजक जितेश अग्रवाल, प्रभाकर अग्रवाल, नरेश बंका, सुनील पोद्दार, सुरेश चौधरी, रूपा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल और संकेत चौधरी सहित कई सदस्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
