Chhattisgarh

शिक्षक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में त्रुटि की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा टीचर्स एसोसिएशन

शिक्षक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में त्रुटि की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी।

धमतरी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक शाखा नगरी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर शिक्षक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में गंभीर त्रुटि पर नियमानुसार कार्रवाई करने एवं त्रुटिपूर्ण पदस्थापना को निरस्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक शाखा नगरी के अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल एवं उपाध्यक्ष टीकम सिन्हा ने आरोप लगाते हुए बताया कि युक्तियुक्तकरण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी के द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन न करते हुए मनमानी त्रुटिपूर्ण सूची बनाकर नगरी विकासखंड के शिक्षकों को जिले के बाहर ट्रांसफर करा दिया है। अतिशेष सूची में गड़बड़ी कर अपने करीबी लोगों को लाभ पहुंचाया गया है। कन्या शिक्षा परिसर दुगली के प्रधान पाठक जिनका जिले से बाहर ट्रांसफर हुए दो साल हो चुका है। उनको कार्यरत बताकर उसी विद्यालय के दूसरे महिला शिक्षिका को अतिशेष बना दिया गया। जिसके कारण नगरी विकासखंड के एक अन्य अतिशेष महिला शिक्षक को जिले से बाहर गरियाबंद ट्रांसफर किया गया है। पंडरीपानी मिडिल स्कूल की दर्ज संख्या 38 है। जिसमें छह शिक्षक कार्यरत थे। उसमें भी एक शिक्षक को अतिशेष बताया गया है। जबकि नियमानुसार दो शिक्षक अतिशेष है। एक शिक्षक का नाम छुपाया गया। ऐसे ही प्राथमिक शाला पाईकभाटा में पदस्थ शिक्षिका जो प्राथमिक शाला प्रेम नगर में संलग्न को अतिशेष सूची से बाहर कर पद को छुपा दिया गया है।

इसी तरह प्राथमिक शाला दौड़ पंडरीपानी की शिक्षिका को अतिशेष सूची से छुपाकर पूरी सूची में वरिष्ठ शिक्षकों को अतिशेष बताकर ट्रांसफर किया गया है। साथ ही एक अन्य विद्यालय प्राथमिक शाला तुमबहरा के शिक्षक को संलग्न शाला में पदस्थापना बताकर एकल शिक्षकीय शाला बताया गया है। प्रायोगिक शाला नगरी में रिक्त तीन पद को केवल दो दर्शाया गया है। वहीं एक दिव्यांग शिक्षक रेशम लाल साहू को अतिशेष बताकर घुटकेल में पदस्थापना कर दी गई। नगरी आदिवासी अंचल में 52 पद माध्यमिक शाला के रिक्त होते हुए भी यहां के 22 शिक्षकों को जिले के बाहर ट्रांसफर के लिए सूची संभाग भेजा गया। जिसे निरस्त कर उनकी पोस्टिंग नगरी में ही करने की मांग एसोसिएशन करता है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top