Assam

गोलकगंज में जिहादी संगठन से जुड़े शिक्षक गिरफ्तार

धुबड़ी (असम), 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गोलकगंज पुलिस ने प्रतिबंधित बांग्लादेशी संगठन जमात-ए-इस्लामी से संबंध रखने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोमवार को कोकराझाड़ जिले के काजीगांव क्षेत्र से हज़रत अली उर्फ़ हज़रत मास्टर को दबोच लिया।

हज़रत अली कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

गिरफ्तार शिक्षक धुबड़ी जिले के भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र स्थित लक्ष्मीमारी मझोलिया विद्यालय में कार्यरत था। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले इसी विद्यालय के एक अन्य शिक्षक शाह आलम सरकार को भी जिहादी संगठन से संबंध के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top