Bihar

नवादा में शिक्षकों ने सौंपा अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन, कार्रवाई का दिया आश्वासन

अपर मुख्य सचिव से मिलते शिक्षक

नवादा,13 जुलाई (Udaipur Kiran) ।नवादा प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के सभी कोटि के शिक्षकों ने रविवार को नवादा में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ से मिलकर विभिन्न समस्याओं को लेकर सारगर्भित वार्ता की । संबंधित मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।

संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने स्थानांतरण, नियोजित शिक्षकों की कालवद्ध प्रोन्नति, बीपीएससी शिक्षकों एवं अन्य सभी शिक्षकों के एरियर भुगतान, प्रधानाध्यापकों की पोस्टिंग सहित कई लंबित समस्याओं को विस्तार से रखा।

वार्ता के क्रम में अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिलाया।

प्रधान शिक्षक पोस्टिंग को लेकर शिक्षक जतिन कुमार द्वारा विशेष रूप से आवेदन सौंपा गया।

इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यसमिति सदस्य गणेश कुमार सिंह सक्रिय भूमिका में नजर आए और एक-एक शिक्षक को डॉ. सिद्धार्थ से मिलवाने का सराहनीय कार्य किया।

मौके पर वारसलीगंज के अध्यक्ष शंभू सिंह, छोटेनारायन सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

शिक्षकों की इस मुलाकात को सफल बनाने में मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सचिव डॉ. शैलेश कुमार की अहम भूमिका रही। उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए सभी शिक्षकों ने डॉ. शैलेश कुमार का आभार प्रकट किया।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top