

रामगढ़, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रामगढ़ महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर कूड़े का अंबार लगाने से परेशान होकर शिक्षक, शिक्षकेत्तरकर्मी और विद्यार्थियों ने शनिवार को विरोध मार्च निकाला।
इस विरोध मार्च का नेतृत्व महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रत्ना पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि रामगढ़ महाविद्यालय मुख्य द्वार से लेकर पूरा परिसर महाविद्यालय की संपत्ति है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य द्वार सहित परिसर को हर हाल में प्रदूषित होने से बचाया जाएगा।
विद्यार्थी के लिए शिक्षा का यह मंदिर है, इसे कूड़ेदान समझना बंद करो। जैसे कई नारे विद्यार्थियों ने इस उम्मीद के साथ लगाया कि उनकी आवाज सुनी जाएगी।
मुख्य द्वार से पूरा प्रवेश मार्ग अतिक्रमण और कूड़े जमा करने से बाधित है। उल्लेखनीय है कि रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ जिले का एकमात्र अंगीभूत इकाई है। जहां हजारों की संख्या में विद्यार्थी पढ़ते है। दुखद है कि कुछ समय से आसपास के दुकानदारों ने मुख्य द्वार के पास कूड़े का ढेर खड़ा कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
