
हरिद्वार, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सात माह से वेतन न मिलने से नाराज कन्हैयालाल डीएवी डिग्री कॉलेज रूड़की के शिक्षक एवं कर्मचारी एक बार फिर से धरने पर बैठ गए हैं। मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को लेकर शासन से वार्ता जारी है। जल्द ही समाधान हो जाएगा।
रुड़की कन्हैया लाल डीएवी डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारियो को पिछले सात माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके कारण वह आंदोलनरत हैं। आंदोलन के दौरान उन्होंने 27 तारीख को होने वाले छात्र संघ चुनाव का बहिष्कार भी किया हुआ है। वही मांगों को लेकर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी के नेतृत्व में कर्मचारी मुख्यमंत्री से भी मिल चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वेतन को लेकर कोई समाधान नहीं निकला है।
आज एक बार फिर से शिक्षक और कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर धरने पर बैठ गए हैं कर्मचारियों का कहना है कि वेतन न मिलने के कारण उनके सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। बच्चों की फीस, राशन बिजली के बिल आदि की देनदारी उनके ऊपर बकाया चल रही है।
कर्मचारियों के बीच पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक कुमार शेट ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को लेकर उच्चाधिकारियों एवं शासन से वार्ता जारी है और विश्वास है कि जल्द समाधान होगा। प्राचार्य डॉ एमपी सिंह, प्रो. डॉ मंजुल धीमान, प्रो. पूर्णिमा श्रीवास्तव, डॉ तनवीर आलम, डॉ शशि त्यागी, डॉ मिथिलेश कुमारी, डॉ पूजा अरोड़ा, प्रो. अर्शी रस्तोगी, डॉ वंदिता श्रीवास्तव, डॉ नवीन कुमार, डॉ किरण भारती, डॉ मेघा जुयाल, डॉ मनोज कुमार शर्मा, डॉ अंबिका भट्ट, डॉ मोनू राम, एवं अजय कुमार त्यागी, राजीव गुप्ता, मुदित गर्ग, रणतेज सिंह, राजेश चंद आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
