
जोधपुर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के चामू ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल की छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। घटना 25 अगस्त की बताई जा रही है। हालांकि, अभी पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है। दोनों पक्षों में सुलह होने की बात सामने आ रही है। शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट के बाद विभागीय कार्रवाई हुई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार शिक्षक ने भी पूरी घटना को स्वीकारा है। विभाग ने आरोपित शिक्षक को निलंबित भी कर दिया। पूरी घटना की सारी बातें शिक्षा विभाग ने अपने रिकॉर्ड में ली हैं।
सीबीईओ शंभूसिंह जोधा ने बताया कि शिक्षक महेंद्र को निलंबित किया गया है। विभाग प्रयास कर रहा है ताकि पुलिस में भी मामला दर्ज हो। स्कूल में मामला सामने आने पर अधिकारियों ने ही अपने स्तर पर इसकी छानबीन की और घटना बाद में सही पाई गई है।
सीबीईओ चामू, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय ने मामले की जांच कर रिपोर्ट दी है। इसके बाद अध्यापक को एपीओ किया गया था। डीईओ प्रारंभिक मुख्यालय कमलेश कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को उसे निलंबित कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी स्कूल में पता चलने के बाद प्रधानाध्यापक ने अपने स्तर पर एक पड़ताल की। इसके बाद विभाग की उच्च अधिकारियों को सूचित किया। विभाग ने एक टीम गठित कर इसकी जांच करवाई, जिसमें पीडि़ता के भी बयान लिए गए। इसके आधार पर आरोपित शिक्षक को निलंबित किया गया, लेकिन विभाग की ओर से पुलिस को सूचित नहीं किया गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
