Chhattisgarh

शिक्षक साझा मंच ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया

गांधी मैदान में प्रदर्शन करते हुए शिक्षक साझा मंच के पदाधिकारी और सदस्य।

धमतरी, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षक साझा मंच धमतरी के तत्वावधान में एलबी संवर्ग के शिक्षकों ने एक जुलाई को शहर के गांधी मैदान में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद रैली निकालकर चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, शिक्षा सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय के नाम एसडीएम धमतरी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार को शिक्षक साझा मंच ने युक्तियुक्तकरण में हुई अनियमितता, क्रमोन्नत वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर जिले के चारों विकासखंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इसी कड़ी में धमतरी विकासखंड इकाई के द्वारा गांधी मैदान में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद रैली निकालकर चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर शिक्षक साझा मंच के जिला संचालक डा भूषण लाल चंद्राकार, अमित महोबे, दिनेश पांडे, दौलत राम ध्रुव, धमतरी ब्लाक के संचालक गेवाराम नेताम, वरुण साहू, चेतन लाल साहू, तेजलाल साहू ने बताया कि राज्य में सरकार द्वारा युक्तियुक्तकरण के नाम भारी भर्राशाही की गई है। जिसमें उम्रदराज शिक्षकों तथा महिलाओं को जबरन अन्यत्र भेज दिया गया है। जिसके कारण कई शाला शिक्षक विहीन हो गए हैं। राज्य में प्राचार्यों एवं व्याख्याताओं का पदोन्नति नहीं हो पाया है। जिसके कारण शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहा है। मंच के द्वारा चार सूत्रीय मांग दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण को दुरुस्त कर 2008 के सेटअप के अनुसार शिक्षकों की व्यवस्था किया जाएं। सोना साहू प्रकरण को आधार मानते हुए समयमान वेतनमान क्रमोन्नति वेतनमान देने के लिए विभाग से सामान्य आदेश जारी किया जाएं। नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए पुरानी पेंशन सहित संपूर्ण लाभ प्रदान करने एवं डीएड योग्यताधारी को भी प्राचार्य पदोन्नति में शामिल किया जाएं। धमतरी जिले के चारों विकासखंड में शासन के शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इस प्रदर्शन में प्रांतीय संचालक देवनाथ साहू, ममता खालसा, सविता छाटा, बिंदु ध्रुव, हरीश सिन्हा, बलराम तारम, डा आशीष नायक, कैलाश साहू, देवेंद्र भारद्वाज, दीपक सहारे, शिवेंद्र साहू, दुष्यंत सिन्हा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top