जम्मू,, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
मेंढर के सरकारी स्कूल शिक्षक सफीर कुरैशी ने हाल ही में आए भूस्खलनों के संभावित कारणों पर विस्तृत और महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश, पहाड़ों की असंतुलित कटाई, निर्माण गतिविधियाँ और जलनिकासी व्यवस्था की कमी जैसे कारण इन आपदाओं को और गंभीर बना रहे हैं। सफीर कुरैशी ने भूवैज्ञानिकों से अपील की कि भविष्य के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ, जिनमें संवेदनशील इलाकों का वैज्ञानिक अध्ययन, सुरक्षित निर्माण नीति और पर्यावरण संरक्षण शामिल हों। उनका यह विचारोत्तेजक और ज्ञानवर्धक वीडियो स्थानीय लोगों और विशेषज्ञों दोनों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
