-हादसे के समय भू-धंसाव की चपेट में आये घर से सामान निकाल रहे थे दम्पति
नई टिहरी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । देवप्रयाग बस अड्डे के समीप भू-धसाव की चपेट में आये घरों से सामान निकालते वक्त गृह स्वामी के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। घर की रेलिंग ईंट की दीवार सहित गृह स्वामी के ऊपर आ गिरी, जिसमे उसका हाथ पूरी तरह कुचल गया।
एम्स ऋषिकेश में डॉक्टरों को संक्रमण फैलने के डर से आखिर हाथ को काटना पड़ा। बीती 16 सितम्बर को बस अड्डे के ऊपर भारी बारिश से अचानक भू-धसाव हो गया था, जिसमें यहां स्थित घरों के गिरने की आशंका बन गयी थी। प्रशासन ने यहां रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर रहा था। बीती मंगलवार शाम शिक्षक प्रवीण ध्यानी अपनी पत्नी रानी ध्यानी के साथ सामान शिफ्ट कर रहे थे। इसी दौरान घर की रेलिंग, ईंट की दीवार सहित प्रवीण ध्यानी के ऊपर आ गिरी।
जिसमें प्रवीण ध्यानी की दायां हाथ बुरी तरह कुचल गया। हाथ की नसे कटने से लहूलुहान प्रवीण को पहले सीएचसी, बागी व उसके बाद श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे एम्स, ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। एम्स में डॉक्टरों को संक्रमण से प्रवीण ध्यानी का जीवन बचाने के लिए उसके हाथ को काटना पड़ा। लोगो में घटना से काफी दुख व रोष बना है।
(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल
