Chhattisgarh

धमतरी : शिक्षकों की समस्यों के निराकरण के लिए डीईओ से मिला शिक्षक फेडरेशन

समूह में खड़े हुए सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के सदस्य।

धमतरी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के शिक्षकों की समस्यों के निराकरण को लेकर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई धमतरी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार 19 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों ने कई मांगें उठाते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति देने, तीन वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सहायक शिक्षकों का नियमितीकरण आदेश जारी करने तथा युक्तिकरण के बाद मर्ज हुई शालाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग शामिल थी। कार्यवाहक जिला अध्यक्ष दौलत ध्रुव ने कहा कि मर्ज शालाओं में वित्तीय, प्रभार, मध्यान्ह भोजन संचालन, परीक्षा आयोजन और अन्य कार्यालयीन कार्यों में गंभीर परेशानियां आ रही हैं, जिनके समाधान के लिए ठोस निर्देश जरूरी हैं। इसके अलावा, एलबी संवर्ग के सहायक शिक्षकों एवं प्राथमिक प्रधान पाठकों की सेवा पुस्तिका का संधारण एवं सत्यापन, मर्ज शालाओं की जिम्मेदारी उच्च संस्था के प्रमुख को सौंपने, प्रधान पाठकों की भूमिका स्पष्ट करने, तिमाही परीक्षा का समय सुबह आठ से 11 बजे तक निर्धारित करने, सहायक शिक्षक स्वाति चौहान का योग्यता वृद्धि आदेश जारी करने तथा कक्षा पांचवीं की केंद्रीकृत परीक्षा 2024 की अंकसूची शीघ्र प्रदान कर त्रुटि सुधार करने जैसी मांगें भी रखी गईं।

इस अवसर पर कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष तेजलाल साहू, दुष्यंत सिन्हा, गजानंद सोन, गोविंद राम साहू, कमलेश्वर चंद्राकर, संतोष बांधव, अंकुर कोर्राम, लोकेश कुमार साहू, अनिल साहू, परमेश्वर साहू, सूरज सिंह कंवर, शिवानी रावत और वेद प्रकाश साहू शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top