
सिलीगुड़ी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में एक और चाय बागान बंद हो गया है। सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी स्थित आशापुर चाय बागान बंद होने से 400 श्रमिक बेरोजगार हो गए है। आरोप है कि श्रमिकों का बकाया वेतन दिए बिना ही बागान प्रबंधक ने चाय बागान बंद कर दिया। उल्लेखनीय है कि नक्सलबाड़ी स्थित आशापुर चाय बागान में 400 श्रमिक काम करते है। बागान पांच अक्टूबर को खुला था। अधिकारियों ने 20 प्रतिशत पूजा बोनस देने के बाद बकाया वेतन देने का वादा किया था। हालांकि, बकाया वेतन न मिलने के कारण चाय श्रमिकों ने पिछले दो दिनों से काम बंद रखा था। इसके बाद बागान अधिकारी गुरुवार रात फैक्ट्री में ताला लगाकर भाग गए।
श्रमिकों का आरोप है कि दुर्गा पूजा के बाद बागान तो खुल गया, लेकिन बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया था। साढ़े चार हफ़्ते का वेतन बकाया है। इधर, बागान अधिकारी बिना कोई सूचना दिए गायब हो गए है।
इस पर, दार्जिलिंग जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष निर्जल दे ने कहा कि इस मामले की शिकायत अतिरिक्त श्रम आयुक्त से की है। श्रम विभाग को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
