BUSINESS

टीसीएस का मार्केट कैप दो कारोबारी सत्र में 28,148.72 करोड़ रुपये घटा

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में दो कारोबार सत्र में 28,148.72 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। कंपनी के इस साल अपने वैश्विक कार्यबल में से 12,000 से ज्‍यादा कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा के बाद ये गिरावट आई है।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) पर मंगलवार को कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 3,056.55 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 3,041 रुपये पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) पर यह 0.72 फीसदी फिसलकर 3,057 रुपये पर आ गया। इससे पहले टीसीएस के शेयर में सोमवार को कारोबार के दौरान लगभग दो फीसदी की गिरावट आई थी। दो कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में 2.48 फीसदी की गिरावट आई है। इस तरह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण (एम कैप) दो कारोबारी सत्र में 28,148.72 करोड़ रुपये घटकर 11,05,886.54 करोड़ रुपये रह गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top