Jharkhand

यक्ष्मा कार्यक्रम के तहत टीबी सैंपल ट्रांसपोर्टेशन कार्यक्रम शुरू

कार्यक्रम का उदघाटन करते सिविल सर्जन सहित अन्‍य

रांची, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । यक्ष्मा (टीबी) नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अब टीबी मरीजों के सैंपल की परिवहन सेवा डाक विभाग के माध्यम से की जाएगी। इस संबंध में राज्य सरकार और डाक विभाग के बीच एमओयू किया गया है।

इस पहल की शुरुआत गुरुवार को रांची सदर अस्पताल के टीबी बाह्य विभाग (द्वितीय तल) में की गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने किया।

इस अवसर पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एस बास्की, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि टोप्पो, डाक विभाग के प्रतिनिधि राकेश कुमार राय, जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) और अन्य टीबी कर्मी उपस्थित रहे।

सैंपल ट्रांसपोर्टेशन की नई व्यवस्था के तहत टीबी मरीजों के सैंपल को रांची के ईटकी स्थित इंटरमीडिएट रेफरल लैब (आईआरएल) तक डाक विभाग के माध्यम से पहुंचाया जाएगा।

जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) से संबंधित क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से भी सैंपल एकत्र कर आईआरएल, ईटकी भेजे जाएंगे।

यह पहल टीबी जांच प्रक्रिया को तेज और सुलभ बनाएगी। इससे समय पर निदान और इलाज सुनिश्चित किया जा सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top