नाहन, 16 जून (Udaipur Kiran) । ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में इन दिनों हेमकुंड साहिब यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए यात्रियों के लिए जहां एक ओर व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर नगर परिषद की भूमि पर अवैध कब्जों ने श्रद्धालुओं और टैक्सी चालकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
सोमवार को पांवटा टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने एक प्रेस वार्ता कर नगर परिषद प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के पास स्थित नगर परिषद की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे टैक्सी स्टैंड और पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई है।
यूनियन का कहना है कि बीते एक महीने से इस समस्या को लेकर नगर परिषद पांवटा साहिब को कई बार लिखित शिकायतें दी गई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यूनियन ने एक महिला द्वारा चप्पल-जूते का स्टॉल अवैध रूप से लगाने और यात्रियों व टैक्सी चालकों के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया।
स्थिति से परेशान होकर यूनियन प्रतिनिधियों ने सोमवार को एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा को ज्ञापन सौंपा और तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में अवैध कब्जाधारियों को नहीं हटाया गया, तो टैक्सी यूनियन धरना-प्रदर्शन करने के लिए विवश होगी।
इस संबंध में एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने यूनियन को आश्वस्त किया है कि नगर परिषद के साथ समन्वय स्थापित कर जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
