नैनीताल, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर के तल्लीताल क्षेत्र में एक युवक को नशे की हालत में वाहन चलाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद युवक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसका वाहन सीज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश बोरा गश्त करते हुए राजभवन क्षेत्र से डांठ की ओर आ रहे थे। इस दौरान उनके वाहन के आगे टैक्सी संख्या यूके-04टीबी-0163 लहराते हुए चल रही थी। संदेह होने पर थाना प्रभारी ने इस वाहन को रोककर चालक से बातचीत की, जिस पर युवक के नशे में होने की आशंका हुई। इसके बाद चालक गजेंद्र कुमार का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जिसमें उसके शराब के सेवन की पुष्टि हुई। पुष्टि के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टैक्सी को सीज कर दिया है। थाना प्रभारी रमेश बोरा ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
