
कुल्लू, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । मनाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रविवार को उस समय हुआ जब एक टैक्सी (ऑल्टो कार, नंबर HP 01K – 7850) रोहतांग पास की ओर जा रही थी। राहनी नाला के समीप पहुंचने पर कार फिसल गई और अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में कुल पांच लोग सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सभी यात्री मनाली के एक होटल में कार्यरत थे और छुट्टी के दौरान घुमने जा रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया गया। डीएसपी मनाली क्षमादत्त शर्मा ने बताया कि चारों मृतकों के शवों को पहचान के लिए अस्पताल में रखा गया है, जबकि घायल व्यक्ति की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।
वहीं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायल हुए व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
