नई दिल्ली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण पूर्वी जिले के बादरपुर थाना क्षेत्र में युवक को सिर में गोली मार दी गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस जांच में घायल युवक की पहचान 24 वर्षीय गौतम सैनी के रूप में हुई है। वह हरियाणा के गुरुग्राम स्थित गढ़ी वाजिदपुर, भोंसी का रहने वाला है और टैक्सी चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता है।
पुलिस के अनुसार, आज सुबह 6:07 बजे अपोलो अस्पताल से बादरपुर थाने में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि एक युवक को गोली लगने के बाद इलाज के लिए लाया गया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी (एसएचओ) और जांच अधिकारी (आईओ) टीम के साथ अस्पताल पहुंचे, जहां युवक को बेहोशी की हालत में पाया गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि गौतम सैनी के सिर पर गोली लगी है। अपोलो अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दक्षिणपूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हेमंत तिवारी के अनुसार उक्त मामले में दो आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, फायरिंग किसने की, फायरिंग की वजह क्या थी और किन परिस्थितियों में यह वारदात हुई, इसकी जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
