
चाची के आए दिन ताने की रंजिश में चचेरे भाई को मार डाला
प्रयागराज, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित नैनी थाने की पुलिस टीम ने मासूम बच्चे की हत्याकांड का खुलासा करते हुए मंगलवार को मृतक के ताऊ के बेटे को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया। वहीं हत्या में प्रयुक्त पुरानी साड़ी का टुकड़ा, एवं साइकिल बरामद हुआ है। यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र के महेवा नई बस्ती पूरब पट्टी निवासी आदित्य भारतीय पुत्र मनोहर लाल है। कहा, इस हत्याकांड का खुलासा करना बहुत कठिन था। लेकिन सीसीटीवी कैमरे से मिले क्लू के आधार पर हत्यारे तक पुलिस टीम पहुंची। लेकिन पहले परिवार के भी लोग यकीन नहीं कर रहे थे, हालांकि पुलिस टीम ने जब साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज दिखाया तब जाकर यकीन हुआ। मृतक की मां मीना देवी ने आरोपित की पहचान किया। जिसके बाद पूरे प्रकरण का खुलासा करने में कामयाब हो पायी। उन्होंने बताया कि हत्यारोपित मृतक शरद के पिता मोहनलाल के बड़े भाई मनोहर लाल का बेटा आदित्य भारतीय है। उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त को नैनी थाना क्षेत्र के पारस कुंज अपार्टमेंट के सामने विद्यापीठ स्कूल के गेट पास स्थित गुलाब के खेत में दस वर्षीय बच्चे शरद पुत्र मोहनलाल का शव पाया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी है। वारदात के बाद हत्यारोपित चुपचाप साइकिल से एक रिश्तेदार के घर गया और दूसरे दिन तड़के घर पहुंचा तथा परिवार वालों के साथ उसकी खोजबीन में जुट गया और फूल के खेत से बच्चे का शव मिल गया। पुलिस टीम को जांच के दौरान आशंका हो गई कि हत्या में परिवार का सदस्य शामिल है। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो वारदात से संबंधित साक्ष्य मिले, जिसके आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान हत्यारोपित ने बताया कि मृतक की मां यानि चाची मीना देवी मेरे चाचा प्रहलाद एवं भाई अभेराज की हुई मौत के बाद तंज कसती थी कि जैसे तुम्हरा भाई व चाचा की मौत हुई है, उसी तरह तुम्हारी भी मौत हो जाएगी। इतना ही नहीं वह मेरे भाई की मौत पर भी खुशी मनाया था। इसी रंजिश में उसने योजना बना कर पतंग के बहाने ले गया और पुरानी साड़ी के टुकड़े से गलाकस कर हत्या कर दी। वहां से साइकिल लेकर चला गया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
