Haryana

पाकिस्तान के लिए जासूसी के गंभीर आरोप में तौफीक गिरफ्तार, पुलिस ने जारी किया फोटो

फाईल फोटो पाकिस्तान जासूस के आरोप में गिरप्तार तौफिक

पलवल, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पलवल जिले के हथीन उपमंडल के गांव आलीमेव निवासी तौफीक (35) को पाकिस्तान के लिए जासूसी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को पुलिस ने उसका फोटो जारी किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के तार कहां-कहां तक जुड़े हैं, इसकी गहराई से पड़ताल की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, तोफिक अपने परिवार के साथ गांव में ही रहता था। उसके तीन छोटे बच्चे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह आम आदमी की तरह गांव में रह रहा था, लेकिन हाल के दिनों में उसके तौर-तरीके बदल गए थे। कई बार उसे फोन पर लंबे समय तक किसी से बातचीत करते देखा गया, जिस पर ग्रामीणों को शक भी हुआ।

स्थानीय निवासी अरशद,आमिर ने इस गिरफ्तारी को लेकर हैरानी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनके बीच रहने वाला व्यक्ति देश के खिलाफ काम कर सकता है। कई लोगों ने मांग की है कि तोफिक को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि गांव और जिले का नाम बदनाम न हो। गिरफ्तारी के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। अधिकारी मानते हैं कि समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो आरोपी कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचा सकता था।

पुलिस ने बताया कि तोफिक पर देशद्रोह और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इसके हाथ लंबे हो सकते हैं और यह नेटवर्क अकेले का नहीं भी हो सकता। इसलिए पुलिस और खुफिया एजेंसियां मिलकर मामले की तह तक जाने में जुटी हैं। उसके मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। जल्द ही और भी बडे खुलासें हो सकते हैं।—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top