Uttrakhand

टाटा व सुजुकी मोटर्स ने आयोजित किया रोजगार मेला, बेरोजगार उमड़े

रोजगार मेले में पहुंचे बेरोजगार एवं आयोजक।

नैनीताल, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । ‘हर हाथ को काम, हर घर में सम्मान’ के संकल्प के साथ उत्तराखंड सरकार के द्वारा ‘हर हाथ रोजगार अभियान’ शुरू किया गया है। अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को नैनीताल क्लब में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल की विधायक सरिता आर्या ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने युवाओं से इस अवसर का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मेले में सुजुकी मोटर्स अहमदाबाद, क्वेश कॉर्प टाटा मोटर्स सहित कई निजी कंपनियों व औद्योगिक संस्थानों ने भाग लिया।

कंपनियों ने साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन तकनीकी व गैर-तकनीकी पदों के लिए किया। 18 से 23 वर्ष के सैकड़ों बेरोजगार युवक-युवतियों ने इसमें भाग लिया, जिनमें कई को मौके पर ही प्रारंभिक चयन पत्र भी प्रदान किये गये। बताया गया कि दोनों कंपनियों में कुल 350 पद रिक्त हैं, जिनमें कंपनी प्रतिमाह 12 हजार से 25 हजार 300 रुपये तक मानदेय देगी।

आयोजन की सफलता का श्रेय युवाओं की सक्रिय भागीदारी और प्रशासन के समन्वित प्रयासों को दिया गया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, उपाध्यक्ष निखिल बिष्ट, महामंत्री हरीश राणा, भारत मेहरा, कमल जोशी, आशीष बजाज, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गड़िया, प्रशासनिक अधिकारी गोविंद बिष्ट, प्रकाश सनवाल व शंकर लाल तथा टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top