धर्मशाला, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10 विषयों की टैट परीक्षाओं का कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक 10 विषयों की टैट परीक्षाएं 2 नवंबर से 16 नवंबर तक दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी। टेट परीक्षा के लिए 10 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे जो 30 सितंबर तक किये जा सकेंगे। इसके बाद अभ्यर्थी 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक विलंब शुल्क 600 रुपये के साथ आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही 4 से 6 अक्टूबर तक आवदेन में त्रुटियों को दूर किया जा सकेगा। वहीं परीक्षा का एडमिट कार्ड अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि से 4 दिन पूर्व डाऊनलोड कर सकते हैं।
परीक्षाओं का आयोजन सुबह 10 से 12:30 बजे और दोपहर बाद के 2 बजे से 4:30 बजे तक दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि 10 विषयों में सबसे पहले 2 नवंबर को पंजाबी और उर्दू विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 5 नवंबर को सुबह के सत्र में टीजीटी आटर्स और दूसरे सत्र में टीजीटी मेडिकल, 8 नवंबर को सुबह के सत्र में जेबीटी और दूसरे सत्र में टीजीटी संस्कृत विषय की परीक्षा का आयोजन होगा। इसके अलावा 9 नवंबर को टीजीटी नॉन मेडिकल और दूसरे सत्र में टीजीटी हिंदी टैट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 16 नवंबर को स्पेशल एजुकेटर (प्री प्राइमरी से 5वीं कक्षा) और दूसरे सत्र में दोपहर बाद (छठी कक्षा से 12वीं कक्षा) के अभ्यर्थियों के लिए टेट परीक्षा आयोजित की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
