Jammu & Kashmir

तरूण चुघ ने पंडित को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

तरूण चुघ ने पंडित को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

श्रीनगर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

श्रद्धेय राष्ट्रवादी नेता पंडित प्रेमनाथ डोगरा की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के प्रभारी तरुण चुघ के नेतृत्व में पंडित के चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रेमनाथ डोगरा को श्रीनगर के पार्टी कार्यालय में शेर-ए-दुग्गर के नाम से याद किया जाता है।

इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौल, डॉ. शहनाज़ गनई, अनवर खान और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तरुण चुघ ने कहा, पंडित प्रेमनाथ डोगरा राष्ट्रीय एकता और निस्वार्थ सेवा की संस्था थे। ‘एक विधान, एक निशान, एक प्रधान’ (एक संविधान, एक ध्वज, एक प्रधान) के लिए उनका अटूट संघर्ष भारतीय जनसंघ का नैतिक आधार बन गया और आज भी भाजपा को प्रेरित करता है। चुघ ने रेखांकित किया कि अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त किया गया है।

नेताओं ने हवन किया और डोगरा चौक पर पंडित प्रेम नाथ डोगरा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। जुगल किशोर शर्मा ने पंडित प्रेम नाथ डोगरा के विशाल व्यक्तित्व और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और उन्हें अपने युग के महानतम नेताओं में से एक बताया, जिन्होंने भारत के साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्ण एकीकरण के लिए ऐतिहासिक प्रजा परिषद आंदोलन का नेतृत्व किया। संजीता डोगरा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से समर्पण और निस्वार्थ भाव से लोगों और राष्ट्र की सेवा करके पंडित जी के जीवन और सिद्धांतों का अनुकरण करने का आग्रह किया।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top