
जम्मू, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे को लेकर कांग्रेस की अचानक चिंता पर निशाना साधते हुए इसे राजनीतिक गर्मी के लिए बासी करी उबालने जैसा बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दशकों तक जम्मू-कश्मीर को बहिष्कार की राजनीति, वंशवादी शासन और अलगाववादी तुष्टिकरण में फँसाए रखने के बाद, एक बार फिर एक सीमावर्ती राज्य पर अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकने की कोशिश कर रही है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चुग ने ज़ोर देकर कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को सच्चा न्याय, विकास और विश्वास दिलाया है। पंचायत से लेकर लोकसभा तक, लोकतांत्रिक प्रक्रियाएँ पूरी तरह से बहाल हो गई हैं।
प्रधानमंत्री को लिखे कांग्रेस के पत्र का हवाला देते हुए चुग ने कहा कि यह एक सतही नौटंकी के अलावा और कुछ नहीं है। उन्होंने आगे कहा, जिन नेताओं ने अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध किया था, वही अब राज्य के दर्जे की परवाह करने का दिखावा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का वादा सिर्फ़ आश्वासन नहीं, बल्कि एक दृढ़ वादा है। सही समय पर पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।
उन्होंने कांग्रेस-एनसी-पीडीपी गठबंधन की भी आलोचना करते हुए कहा कि जिन पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर को भ्रष्टाचार और अलगाववाद की प्रयोगशाला बना दिया था, वही अब हमें संविधान पर उपदेश दे रही हैं। भारत की जनता देख रही है और उन्हें सब कुछ याद है।
जैश कमांडर हैदर के एनकाउंटर पर चुघ ने कहा, यह हमारे सुरक्षा बलों की निर्णायक जीत है। हैदर सिर्फ़ एक आतंकवादी नहीं था, वह एक निर्दयी हत्यारा और जैश का शीर्ष कमांडर था। उसे मार गिराना मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति अटूट शून्य-सहिष्णुता की नीति को दर्शाता है।
उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सफ़ाया किया जा रहा है और हर आतंकवादी को सज़ा दी जाएगी। यह ऑपरेशन एक स्पष्ट संदेश देता है कि भारत सफ़ेद झंडे नहीं दिखाता, बल्कि ज़ोरदार प्रहार करता है। यह नया भारत है, चुप नहीं रहता।
चुघ ने अंत में कहा कि जनता के समर्थन और हमारी सेना की बहादुरी से जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति एक वास्तविकता बन रही है। आतंक का जाल ढह रहा है और यह तो बस शुरुआत है।
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
