—पिछलों दिनों वाराणसी दौरे में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में अफसरों को दिया था दिशा—निर्देश
वाराणसी,22 जुलाई (Udaipur Kiran) । वाराणसी शहर में दालमंड़ी के सड़क के चौड़ीकरण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। मंगलवार को कैबिनेट ने इसके लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दे दी। इस कार्य से श्री काशी विश्वनाथ धाम तक पहुंचने के लिए एक नया मार्ग बनेगा, और क्षेत्र में यातायात की समस्या भी कम होगी। लोक निर्माण विभाग के अनुसार जनसुविधा, भीड़ नियंत्रण व सुलभ यातायात के लिए दालमंडी मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना जरूरी है।
बताते चले दालमंडी चौड़ीकरण में सड़क के दोनों ओर घरों और दुकानों की दीवारों पर लाल निशान लगाए जाने का काम शुरू हो गया है। हाल ही में वाराणसी दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में दालमंडी चौड़ीकरण योजना की स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि फिलहाल सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है और बरसात के बाद कार्य को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाएगा। इस पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में बारिश के बाद दालमंडी चौड़ीकरण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित दालमंडी को चौड़ा करने की योजना भी पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी की समीक्षा बैठक में रखा गया था। इस सड़क के बनने से नई सड़क से काशी विश्वनाथ धाम के लिए नया मार्ग मिल जाएगा। कॉरिडोर बनने के बाद से काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके कारण गोदौलिया और मैदागिन के अलावा किसी तीसरे मार्ग का विकल्प तलाशा जा रहा था। ऐसे में दालमंडी को चौड़ाकर तीसरा मार्ग बनाने पर मंथन शुरू हुआ था।
मुख्यमंत्री से चौड़ीकरण की मंजूरी मिली और पीडब्ल्यूडी को यहां के सड़क निर्माण और अन्य कार्यों के लिए आवंटित धनराशि की पहली किस्त भी जारी हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
