RAJASTHAN

खिलाड़ी अर्जुन की तरह लक्ष्य साधें – प्रो. अग्रवाल

खिलाड़ी अर्जुन की तरह लक्ष्य साधें – प्रो. अग्रवाल
खिलाड़ी अर्जुन की तरह लक्ष्य साधें – प्रो. अग्रवाल

अजमेर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल ने छात्रों से कहा कि वे अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें और निरंतर अभ्यास के माध्यम से सफलता प्राप्त करें। यह संदेश उन्होंने दयानंद महाविद्यालय, अजमेर के महात्मा आनंद स्वामी खेल स्टेडियम में आयोजित 38वीं अंतर महाविद्यालयीन पुरुष एवं महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर दिया।

कुलगुरु ने कहा कि तीरंदाजी केवल खेल नहीं, बल्कि एकाग्रता, सहनशीलता, अनुशासन और आत्मनियंत्रण का प्रतीक है। उन्होंने महाभारत कालीन अर्जुन की एकाग्रता का उदाहरण देते हुए कहा कि लक्ष्य साधने के लिए शरीर और मन की ऊर्जा का समन्वय आवश्यक है। उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन ध्वजारोहण और ‘जन गण मन’ के गायन के साथ किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतीकात्मक रूप से धनुष से निशाना साधा।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत ने कुलगुरु का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं में सहयोग देने वाली टीम का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व कुलगुरु का स्वागत राजस्थानी साफा, उपर्णा और स्मृति चिन्ह से किया गया।

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव नैनाराम, खेल अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह, और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. जितेंद्र थदानी, डॉ. आशा नायर सहित अनेक प्राध्यापक उपस्थित रहे। मंच संचालन दिशा ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top