
उज्जैन, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । टीवी धारावाहिक तारा मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन किए। टीम के सदस्यों ने वीआर दर्शन का भी लाभ लिया और भस्मारती दर्शन किए। इस टीम में कलाकार गोली (कुश शाह), नट्टू काका (किरण भट्ट), बाघा (तन्मय विकडिय़ा) और डॉ. हाथी (निर्मल सोनी) शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
