Uttrakhand

कांग्रेस से निष्कासित तारा ने दी सफाई, समर्थकों संग निर्णय वापसी की मांग

कांग्रेस पार्टी से निष्कासित नेगी ने करी वापसी की मांग

हल्द्वानी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी से निष्कासित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तारा नेगी ने अपने निष्कासन को गलत ठहराते हुए सैकड़ों समर्थकों संग विरोध दर्ज कराया।

इस दौरान कई जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता भी उनके समर्थन में मौजूद रहे। तारा नेगी ने कहा कि कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर उन पर, जिला सचिव कमल जोशी और यूथ कांग्रेस नेता राहुल पंत पर बेबुनियाद आरोप लगाकर पार्टी नेतृत्व को गुमराह किया गया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने खुद क्षेत्र पंचायत चुनाव लड़ा था और मामूली मतों से हारने के बाद चुनावी प्रक्रिया से दूर रही। नेगी ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनका और अन्य नेताओं का निष्कासन वापस नहीं लिया गया तो वह अपने समर्थकों के साथ कठोर निर्णय लेने को बाध्य होंगे।

इस मौके पर रतनपुर की प्रधान सुमन कौर, मेहरोड़ा के प्रधान राजेंद्र प्रसाद, अजय रौतेला, पत्तापानी के प्रधान पति दीपक आर्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंवर राम आर्या, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र चौधरी, पूर्व कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष कमल जंतवाल, कुंदन देऊपा, जीतू बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, खिम राज बिष्ट, गोविंद गिरी गोस्वामी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रताप बर्गर्ली, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश बधानी आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top