Jammu & Kashmir

तनवीर सादिक ने विधानसभा में श्रीनगर में जल निकायों के आसपास रहने वाले लोगों का उठाया मुद्दा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष ने आरक्षण मुद्दे पर चर्चा से किया इनकार

श्रीनगर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ज़ादीबल के विधायक तनवीर सादिक ने मंगलवार को श्रीनगर में जल निकायों के आसपास रहने वाले लोगों का मुद्दा उठाया और मांग की कि वंचित निवासियों के पर्यावरण-अनुकूल ढाँचों को अस्तित्व में रहने दिया जाए।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के शरदकालीन सत्र के दूसरे दिन बोलते हुए उन्होंने इन जल निकायों के पास रहने वाले श्रीनगर निवासियों की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 10 वर्षों से अमीर और संपन्न लोगों को जल निकायों के पास होटल और अन्य ढाँचे बनाने की अनुमति दी गई है लेकिन गरीबों की झोपड़ियाँ तोड़ दी जाती हैं। उन्होंने इसे गरीब-विरोधी नीतियों का नाम दिया।

खुशालसर, गिलसर और अंचार जैसे जलाशयों के आसपास झुग्गियों में रहने वाले गरीब परिवार रहते हैं। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान इन झुग्गियों को हटा दिया जाता है; हालाँकि अगर कोई धनवान व्यक्ति उसी क्षेत्र में होटल बनाना चाहता है तो उसे अनुमति मिल जाती है।

उन्होंने आगे कहा कि अस्थायी पुलों के लिए भी अनुमति नहीं दी जा रही है। विधायक ने मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top