Uttar Pradesh

टैंकर ने हाइवे किनारे खड़े सात लोगों को कुचला, तीन की मौत व चार घायल

कार्यवाही करती पुलिस

शाहजहांपुर, 27 जून (Udaipur Kiran) । मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने सड़क किनारे खड़े कार व बाइकसवाराें काे कुचल दिया। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवाें का पोस्टमार्टम कराया है।

कटरा प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात फिलनगर गांव के पास कार सवार कुछ लोग उतर कर सड़क किनारे खड़े खड़े बाइक सवार दो युवकों से वार्तालाप कर रहे थे। इसी बीच कटरा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने हाइवे के किनारे खड़े होकर इन सात लोगों को कुचल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दो लोगो को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान बरेली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्हाेंने बताया कि मृतकों की पहचान जनपद बाराबंकी निवासी योगेश कुमार कुरील (40) एवं विवेक मिश्रा (48) तथा जनपद रामपुर निवासी मुबस्सर अली(38) के रूप में हुई है। जबकि घायल लाेगाें में बाराबंकी निवासी नरेन्द्र चौधरी, महेश, शिवकुमार तथा रामपुर निवासी जुनैद शामिल हैं।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बाराबंकी के रहने वाले सभी लोग कार से थे। हादसे के बाद पुलिस ने टैंकर, कार और बाइक को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top