
गुना, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के गुना जिले में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां ग्वालियर-गुना नेशनल हाईवे पर प्रोपेन गैस से भरा एक टैंकर पलट गया। धरनावदा थाना इलाके में हुए इस हादसे के बाद टैंकर पलटते ही उसमें से गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में ड्राइवर टैंकर के नीचे ही दब गया, जिसे निकालकर अस्पताल भेजा गया। एहतियात के तौर पर पुलिस ने हाईवे पर दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद बुधवार सुबह टैंकर को सीधा किया जा सका। गुना कलेक्टर भी बुधवार सुबह मौके पर पहुंचे और टैंकर को सीधा कर जाम खुलवाने के लिए किए जा रहे प्रयास का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार, टैंकर गुना से ग्वालियर की ओर जा रहा था। धरनावदा थाना क्षेत्र में ग्रीन माउंटेन रिसॉर्ट के पास यह अनियंत्रित होकर फोर लेन सड़क के बीच में ही पलट गया। टैंकर का ड्राइवर उसी के नीचे फंस गया था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अंकित सोनी, एसडीएम शिवानी पांडे, एसडीओपी दीपा डोडवे और तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा समेत कई थाना क्षेत्रों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। सबसे पहले ड्राइवर को रेस्क्यू किया गया। इसके बाद आसपास की सुरक्षा घेराबंदी कर दी गई। टैंकर से लगातार गैस का रिसाव होते देख प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) और नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) से विशेष फायर ब्रिगेड टीम को मौके पर बुलवाया। उनकी निगरानी में क्रेन की मदद से बुधवार सुबह टैंकर को सीधा किया गया। विशेष टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए गैस रिसाव पर नियंत्रण पाने के लिए तात्कालिक उपाय किए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
गैस रिसाव के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ का ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया। इसके चलते हाईवे पर करीब तीस किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्री व वाहन चालक कई घंटों तक जाम में फंसे रहे। बुधवार सुबह 9:30 बजे तक भी जाम नहीं खुल सका। कई यात्रियों को ट्रेन पकड़ना थी लेकिन जाम में फंसने की वजह से उनकी ट्रेन भी छूट गई। हालांकि पुलिस-प्रशासन की त्वरित और शांत कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
