HimachalPradesh

देश भर के प्रशिक्षु चिकित्सक कौशल निखारने को आएंगे टांडा मेडिकल कॉलेज

धर्मशाला, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । डॉ राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में देशभर के एमबीबीएस प्रशिक्षु छात्र शैक्षणिक कौशल निखारने के लिए पंहुच रहे हैं। टांडा मेडिकल कालेज में 23 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में अपनी तरह का पहला स्नातक चिकित्सा सम्मेलन मेडएस्केंड 2025 आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सम्मेलन की समन्वयक डा मोनिका पठानिया ने बताया कि इसमें जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण में आंध्र प्रदेश तक भारत भर के विभिन्न कॉलेजों के नवोदित डॉक्टरों को विचारों का आदान-प्रदान करने शैक्षणिक कौशल को निखारने और चिकित्सा के क्षेत्र में नए क्षितिज तलाशने के लिए विस्तार से चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि मेडएस्केंड सम्मेलन के माध्यम से प्रशिक्षु चिकित्सकों को वैज्ञानिक शोध-पत्र प्रस्तुतियों, कार्यशालाओं, हैकथॉन और नेटवर्किंग जैसे कौशल को विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्ञान, सहयोग और विकास के अपने अनूठे मंच के साथ, मेडएस्केंड राज्य में स्नातक चिकित्सा शिक्षा के लिए एक नया अध्याय शुरू करता है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में चिकित्सा के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के साथ चिकित्सा क्षेत्र में कई नए विकास और तकनीकी उन्नति हो रही है जैसे कि एक्सनोनेंशियल थेरेपी, ग्रीन मेडिसन, न्यूरोसाईंस, जेनोमिक्स तथा टेलिमेडिसिन जैसी तकनीकों से दूरस्थ उपचार तथा सलाहाकार सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं। इस सभी के बारे में प्रशिक्षु चिकित्सकों को आज से ही तैयार करना अत्यंत जरूरी है ताकि वे भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ और उन्नतशील बनाने में अहम योगदान दे सकें।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top