Uttrakhand

स्वाला में तीसरे दिन भी बंद रही टनकपुर–पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क, जनता और व्यापारियों में गहरा आक्रोश

स्वाल के पास अवरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग

चंपावत, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । टनकपुर–पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क चंपावत जिले के स्वाला में लगातार तीसरे दिन भी बंद पड़ी रही, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। प्रशासन ने बड़े वाहनों को हल्द्वानी मार्ग से और छोटे वाहनों को सिफ्टी मार्ग से संचालित करने का निर्णय लिया है। इस वजह से यात्रियों को न केवल करीब 200 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है बल्कि उन्हें अतिरिक्त किराया भी देना पड़ रहा है।

लगातार सड़क बंद रहने से क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि ऑल वेदर सड़क के बंद होने से अब तक लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि अरबों रुपये की लागत से बनी यह सड़क बरसात के मौसम में सुरक्षित यातायात देने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।

व्यापारियों ने एनएच विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले वर्ष भी यह सड़क 16 दिनों तक बंद रही थी, जिससे भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस बार भी बरसात के दौरान सड़क लगातार बाधित हो रही है। उनका कहना है कि करोड़ों रुपये ट्रीटमेंट के नाम पर खर्च किए जाने के बावजूद स्वाला की स्थिति जस की तस है।

सड़क बंद रहने से चंपावत, लोहाघाट और पिथौरागढ़ जिलों में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। ट्रांसपोर्टरों को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। स्थानीय लोगों ने अब स्वाला में पुल बनाने या फिर नई सड़क काटने की मांग शासन-प्रशासन से की है।

इस मुद्दे पर भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल और पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने भी विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने विभाग पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

रविवार को भी सैकड़ों वाहन और यात्री सड़क बंद होने के कारण फंसे रहे। वैकल्पिक मार्ग छतकोट भी बंद हो चुका है, जिसे खोलने के प्रयास जारी हैं। यदि जल्द सड़क नहीं खोली गई तो प्रशासन को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top