Assam

तामुलपुर विकास खंड ने राष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेरी

तमुलपुर विकास खंड ने राष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेरी।
तमुलपुर विकास खंड ने राष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेरी।

-देश के 500 विकास खंडों में प्रथम स्थानतामुलपुर (असम), 27 जून (Udaipur Kiran) ।नीति आयोग द्वारा आयोजित आज एक वर्चुअल बैठक में यह घोषणा की गई कि देशभर के 500 आकांक्षी विकास खंडों में तामुलपुर विकास खंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह निर्णय नीति आयोग द्वारा वर्ष 2025 के जनवरी, फरवरी और मार्च महीनों के मूल्यांकन के आधार पर लिया गया। इसकी जानकारी जिलाधिकारी की ओर दी गई है।

इस राष्ट्रीय सफलता की मान्यता स्वरूप तामुलपुर विकास खंड को नीति आयोग की ओर से 3 करोड़ की धनराशि प्रदान की जाएगी ताकि क्षेत्र में विकासात्मक प्रयासों को और अधिक सशक्त किया जा सके। स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, आर्थिक समावेशन और कौशल विकास, तथा बुनियादी ढांचा विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर आधारित 40 संकेतकों के आधार पर नीति आयोग ने यह दुर्लभ मान्यता प्रदान की है।

आज की वर्चुअल बैठक में तामुलपुर जिले के जिलाधिकारी पंकज चक्रवर्ती ने अपने संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण वक्तव्य में कहा, “मुख्य रूप से अधिकारियों की टीम भावना और संयुक्त प्रयासों के कारण ही आज हम तामुलपुर विकास खंड को देशभर में शीर्ष स्थान दिलाने में सफल हो पाए हैं।”

साथ ही, उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी उल्लेख किया कि किस प्रकार जिला स्वास्थ्य क्षेत्र की पंचामृत योजना, शिक्षा क्षेत्र की मिशन विकल्प योजना तथा अन्य विभिन्न विकास कार्यक्रमों के माध्यम से प्रगति की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top