
जयपुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । कप्तान पवन सहरावत के बगैर ही तमिल थलाइवाज ने सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 30वें मुकाबले में बंगाल वारिय़र्स को 46-36 के अंतर से हरा दिया। लगातार दो हार के बाद थलाइवाज को जीत मिली है जबकि बंगाल को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी है।
थलाइवाज की जीत मे अर्जुन देसवाल (18), नरेंदर कंडोला (7) के साथ-साथ डिफेंस में रौनक (4), आशीष (3) और हिमांशु (3) ने डिफेंस मे अच्छा प्रदर्शन किया। बंगाल के लिए देवांक दलाल ने 13 अंक लिए जबकि अंकित ने डिफेंस से दो अंक लिए। थलाइवाज ने 25 रेड प्वाइंट और डिफेंस में 15 प्वाइंट के साथ इस सीजन की अपनी दूसरी जीत पक्की की।
सितारों की जंग में देसवाल और देवांक के कारण उनकी टीमों ने ढाई मिनट में रिव्यू गंवा दिया था। छह मिनट के खेल के बाद हालांकि देसवाल के पांच अंकों की बदौलत थलाइवाज 6-2 से आगे थे औऱ थलाइवाज का डिफेंस देवांक का शिकार कर चुका था। पुनित के टो टच के बाद बंगाल के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर देसवाल को लपक देवांक को रिवाइव करा लिया। हिमांशु की रेड पर दोनो टीमों को एक-एक अंक मिला।
इस बीच चार के डिफेंस में देवांक डू ओर डाई रेड पर आए। सुरेश ने उनका शिकार कर 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 8-5 कर दिया। देसवाल बाहर थे लेकिन ब्रेक के बाद नरेंदर ने हरेंदर को आउट कर देसवाल को रिवाइव करा लिया। इस बीच आशीष ने पुनीत को लपक फासला दोगुना कर दिया। फिर नरेंदर ने अंकित को आउट कर बंगाल को सुपर टैकल की स्थिति में ले आए। फिर देसवाल ने एक अंक लेकर बंगाल को दो खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया।
फिर थलाइवाज ने आलआउट लेकर 16-5 की लीड बना ली। सात रेड में दो अंक लेने वाले देवांक को अगली रेड पर दो अंक मिल गए। इधर, देसवाल ने चौथे बोनस के साथ स्कोर 18-8 कर दिया। देवांक हालांकि अगली रेड रौनक द्वारा लपके गए। फिर देसवाल ने बोनस के साथ लीड को 13 तक पहुंचा दिया। अगली रेड पर हालांकि वह लपक लिए गए और फिर देवांक ने एक अंक ले लिया। हाफटाइम तक थलाइवाज को 23-11 की लीड मिली हुई थी।
हाफटाइम के बाद देवांक थलाइवाज को सुपर टैकल की स्थिति में लाए औऱ फिर दो शिकार कर उसे आलआउट की ओर धकेला। बीते पांच मिनट में बंगाल ने देवांक और डिफेंस की बदौलत चार के मुकाबले 10 अंक लेकर वापस की राह पकड़ ली थी। बंगाल ने आलआउट लेते हुए स्कोर 18-26 कर लिया था। आलइन के बाद नरेंदर ने देवांक को लपक बंगाल को तगड़ा झटका दिया। बंगाल के डिफेंस ने हालांकि देसवाल को लपक हिसाब बराबर किया।
पुनीत को डैश कर हालांकि डिफेंस ने देसवाल को रिवाइव करा लिया। एक डिफेंडर भी बाहर गया औऱ देवांक भी रिवाइव हो गए। इस बीच देवांक औऱ देसवाल ने सुपर-10 पूरा किया। 30 मिनट के बाद थलाइवाज 33-22 से आगे थे। जैनकुन ली के बोनस के बाद देसवाल सेल्फ आउट हुए। देवांक का शिकार कर रौनक ने उन्हें रिवाइव करा लिया। वक्त बीता लेकिन अंतर नहीं घटा और 37वें मिनट में बंगाल के लिए फिर सुपर टैकल आन था।
देवांक रिवाइव होकर आए औऱ डिफेंस करते हुए आउट हो गए। उनका यह प्रयास उनकी हताशा और बंगाल के डिफेंस के खराब प्रदर्शन को दर्शाता है। रही-सही कसर थलाइवाज ने एक और आलआउट के साथ पूरी कर दी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
