
चेन्नई, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करके प्रधानमंत्री को उत्तम स्वास्थ्य, सुख व समृद्धि तथा लंबी उम्र की शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से सेवा पखवाड़ा नामक 15 दिवसीय राष्ट्रीय अभियान भी चलाया जा रहा है। यह अभियान जन सेवा पर केंद्रित है और इसमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, केंद्र सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनियां आदि गतिविधियां शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ आर बी चौधरी
