West Bengal

बम हमले में मारी गई थी तम्मन्ना, एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठी मां ने पुलिस पर लगाया निष्क्रियता का आरोप

एसपी ऑफिस‌ के बाहर धरना

कोलकाता, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।

नदिया जिले के कालीगंज उपचुनाव के बाद बम हमले में नौ साल की तम्मन्ना की मौत मामले में पुलिस पर निष्क्रियता बरतने के आरोप लगे हैं। वारदात के 82 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी है। इसी को लेकर पीड़िता तमन्ना की मां सबीना बीबी ने गुरुवार को पुलिस पर कई आरोप लगाए उन्होंने कहा कि अभी भी मामले के 14 अभियुक्त फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही। इसी आरोप को लेकर उन्होंने गुरुवार को कृष्णनगर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।

तम्मन्ना की मां का कहना है कि जब वह चार्जशीट की जानकारी लेने पुलिस अधीक्षक अमरनाथ के कार्यालय पहुंचीं, तो गेट बंद कर दिया गया और सिर्फ उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई। लेकिन सबीना बीबी ने स्पष्ट कहा कि वह सीपीएम नेताओं के साथ ही पुलिस अधीक्षक से मिलेंगी। इस कारण करीब 40 मिनट तक वह सीपीएम नेताओं के साथ कार्यालय गेट पर धरने पर बैठीं। बाद में डिप्टी एसपी शिल्पी पाल ने उन्हें अंदर ले जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करवाई।

सबीना बीबी ने कहा, “पुलिस अभी तक सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मेरी तम्मन्ना को वापस नहीं ला सकती। वे सिर्फ हमारे सामने गेट बंद करने का काम कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि गत 23 जून को कालीगंज उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद तृणमूल समर्थकों ने इलाके में विजय रैली निकाली। आरोप है कि उसी रैली से तम्मन्ना के घर की ओर बम फेंका गया, जिसकी चपेट में आकर नौ साल की बच्ची की मौत हो गई थी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top