Chhattisgarh

ब्लाक स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में प्रतिभावान विद्यार्थी हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान छात्रा को सम्मानित करते हुए अतिथि।
शाला प्रवेश के मंचीय कार्यक्रम के दौरान समूह में खड़े हुए स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी।

धमतरी, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) ।धमतरी जिले के कुरुद ब्लाक के शासकीय उमावि गुदगुदा में स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा के तत्वाधान में विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिपं उपाध्यक्ष गौकरण साहू ने बोर्ड परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित प्रतिभावान मेधावी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जपं अध्यक्ष गितेश्वरी साहू ने शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के सुनहरे भविष्य को गढ़ने वाले शिक्षकों और संस्था प्रमुखों की प्रशंसा की। कुरुद जैसे छोटे से क्षेत्र में ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए क्षेत्र में शिक्षा के विभिन्न नये-नये कोर्स के साथ खुलने वाले रोजगारपरक संस्थानों की जानकारी दी। बीईओ चंद्रकुमार साहू ने शासन की योजनाओं, राज्य और नौनिहाल छात्रवृत्ति, विद्यालयीन प्रतियोगी परीक्षाओं नवोदय, प्रयास और एकलव्य जैसे संस्थानों में ब्लाक के विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियां की विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य टेकराम सोनकर ने बोर्ड परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची, स्काउट-गाइड के क्षेत्र में राज्यपाल पुरूस्कार के साथ ही विद्यालय की उत्तरोत्तर शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ अन्य गतिविधियों की उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की।अतिथियों ने विद्यार्थियों को पाठयपुस्तक और गणवेश का वितरण किया। कार्यक्रम में प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकण्डरी की छात्राओं द्वारा पारंपरिक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर जपं सदस्य शकुन्तला रूपचंद देवांगन, सरपंच सोनम संजय साहू, एसएमसी अध्यक्ष एवन कुमार साहू, महेश ध्रुव, पसरपंच हितेश सोनकर ,एसएमसी अध्यक्ष भीमराम साहू, पवन साहू, बीईओ सीके साहू, बीआरसीसी कुलेश्वर सिन्हा, संकुल समन्वयक पीसी सेन, नान्हूराम कंवर, मनोज नेताम, प्राचार्य टेकराम सोनकर, डीपी देवांगन, बीआर साहू, तरूण सिन्हा, शेखरचंद्र ठाकुर, निलेश भारद्वाज, होमलाल देवांगन, संस्था प्रमुख दुर्गेश द्विवेदी, प्रधानपाठक चंद्रप्रभा बघेल, व्याख्याता शीला साहू, डेमिन साहू, जतीश सिन्हा, चंद्रिका यादव, शोभाराम साहू, अशोक साहू, निर्मल सोनी, बालमुकंद साहू सहित अन्य उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top