
कानपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मिशन शक्ति 5.0 का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक समझ विकसित करना है। श्रद्धा दीक्षित जैसी प्रतिभाशाली बालिकाएं आने वाले समय में समाज और शासन की दिशा निर्धारित करेंगी। यह बातें बुधवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कही।
मिशन शक्ति अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिन की जिलाधिकारी के रूप में श्रद्धा दीक्षित ने जनता की शिकायतें सुनीं तथा उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके उत्साह एवं संवेदनशीलता की सराहना की। श्रद्धा दीक्षित ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल परीक्षा में 600 में से 581 अंक प्राप्त कर जनपद में टॉपर बनी थी। उनकी इस उपलब्धि के सम्मान में उन्हें सांकेतिक जिलाधिकारी के रूप में जिला प्रशासन, कानपुर नगर द्वारा यह दायित्व सौंपा गया। इस आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें सशक्त नेतृत्व का अनुभव प्रदान करना है।
आज जनसुनवाई के दौरान सांकेतिक जिलाधिकारी श्रद्धा दीक्षित के समक्ष मीरपुर छावनी, थाना रेलबाजार निवासी अनीसा पत्नी मोहम्मद सईद द्वारा अपने आवास से संबंधित भूमि विवाद की शिकायत प्रस्तुत की गई। प्रार्थिनी ने बताया कि कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा उनके मकान के सामने अवैध रूप से रास्ता बनाकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है तथा विरोध करने पर उन्हें डराया-धमकाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है।
जिलाधिकारी श्रद्धा दीक्षित ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी रेलबाजार को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान दूसरे प्रकरण में सांकेतिक जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थी अरविन्द कुमार गुप्ता पुत्र रामअवध गुप्ता, निवासी रामनगर, दर्शनपुरवा, द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे के संबन्ध में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया गया। जिसपर सांकेतिक जिलाधिकारी श्रद्धा दीक्षित ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एसीएम-प्रथम तथा थाना फजलगंज को तथ्यात्मक जांच कर शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
