मुंबई, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
पालघर की तलासरी पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध युवक प्रेम सतीश दलवी (20, उधवा कासपाड़ा) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 6 मोबाइल और बिना कागजात वाली मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में उसने उधवा नवापाड़ा क्षेत्र से दो मोबाइल चोरी करने की स्वीकारोक्ति की और अन्य स्थानों पर चोरी की भी बात मानी।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 11 मोबाइल, 11,000 रुपये नकद और 30,000 रुपये मूल्य की मोटरसाइकिल बरामद की। कुल सामान की कीमत लगभग 1,36,000 रुपये बताई गई है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
