
गुजविप्रौवि में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम का आयोजनहिसार, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एनसीसी विभाग की ओर से ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वायु सेना और थल सेना एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम में कुलपति के प्रशासनितक सलाहकार प्रोफेसर विनोद छोकर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रोफेसर छोकर ने शुक्रवार काे ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। प्रोफेसर छोकर ने कहा कि 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक निर्णायक मोड़ था, जिसने देश को आजादी की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान की। उन्होंने भ्रष्टाचार और नशे जैसी कुप्रथाओं से दूरी बनाने के लिए भी कैडेट्स को प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर राजीव कुमार ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना तथा उन्हें स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान से अवगत कराना था। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति भाषण, प्रेरणादायक कविताएँ, एकल एवं समूह नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी, जिन्होंने न केवल श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की स्मृतियों को भी पुनर्जीवित किया। कार्यक्रम में कानून विभाग के लगभग 120 विद्यार्थियों सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। डॉ. कविता बहमनी, प्रशिक्षक मनीषा पायल, डॉ. अमित और जगमोहन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
