
अनूपपुर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश अनूपपुर जिले में कलेक्टर हर्षल पंचोली के अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट कार्यालय के नर्मदा सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने गत बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन तथा प्रगति के संबंध में निर्माण एजेंसी से जुड़े विभागीय अधिकारी एवं यातायात प्रभारी से जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के परिशोधन के लिये तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय तथा दिए गए निर्देशों का गंभीरता के आधार पर पालन करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये सभी आवश्यक प्रबंध तत्परता से किये जायें। ब्लैक स्पॉट्स के परिशोधन को प्राथमिकता दें।
कलेक्टर ने मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अमरकंटक एक प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक नगरी है, जहाँ देश के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक आते हैं। अतः अमरकंटक मार्ग का समुचित विकास एवं व्यवस्था आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किरर घाट एवं अमरकंटक के पूर्व घाट की सड़क व्यवस्था सुधार हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया गया है। साथ ही किरर घाट से भुण्डाकोना मार्ग की मरम्मतीकरण के निर्देश दिए। अमरकंटक मार्ग के प्रत्येक मोड़ पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने तथा पहाड़ी क्षेत्र में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने राजेंद्रग्राम स्थित सड़क को चौड़ा करने एवं बीच में डिवाइडर निर्माण के संबंध में आवश्यक चर्चा की तथा इस कार्य हेतु स्वीकृति प्राप्त करने के लिए विभाग को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। सभी निर्माण विभागों के अधिकारियों को सड़क मेंटेनेंस शेड्यूल तैयार करने तथा निर्धारित अंतराल पर सड़क मरम्मत कार्य नियमित रूप से संपादित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त निगवानी रोड, बंधवा टोला रोड, पसला रोड हाईवे, बेलिया छोट–बिजुरी रोड, बदरा तिराहा, शुक्ला ढाबा, केशवाही चौराहा, डोंगरिया तिराहा, तुलरा चौराहा सहित विभिन्न ब्लैक स्पॉट्स पर लाइटिंग, रंबल स्ट्रिप, रेडियम पट्टी, रोड मार्किंग तथा स्पीड ब्रेकर आदि की व्यवस्था 15 दिवस के भीतर करने के निर्देश भी दिए।
पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान ने कहा कि निर्माण एजेंसी से जुड़े अधिकारी एवं यातायात पुलिस समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से कार्य करें। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में चिन्हित सभी ब्लैक स्पॉट्स पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएँ, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी को निर्देशित किया कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाए तथा नियमों के पालन को सुनिश्चित किया जाए, जिससे दुर्घटनाओं की रोकथाम प्रभावी रूप से की जा सके।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी, तहसीलदार एवं यातायात प्रभारी को संयुक्त रूप से निर्देशित किया कि अनूपपुर नगर में आगामी 30 दिवस तक अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध सतत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए तथा मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन मार्ग, शंकर मंदिर चौराहा, इंदिरा तिराहा सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अभियान चलाया जाए। साथ ही, नगरीय एवं हाईवे मार्गों पर स्थित विद्यालयों के सामने स्पीड ब्रेकर निर्माण के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बैठक में अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई तथा उनके संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय सहित विभिन्न नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित और विभिन्न विभागों की विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला