Uttrakhand

चुनाव को लेकर अपराधी हुए तड़ीपार

गोपेश्वर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके के लिए चमोली पुलिस की ओर से लगातार सक्रियता बनाए रखी जा रही है। पुलिस की ओर से इसके लिए सख्त कदम उठाए जा रहे है। रविवार को पुलिस ने पंचायत चुनाव में खलल न पड़े इसके लिए पोखरी से एक शातिर अपराधी को जिला बदर कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने बताया कि जिले में पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से कड़े कदम उठाए जा रहे है। इसके लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को लगातार संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को थाना पोखरी की ओर से पोखरी के पोगठा गांव निवासी आरोपित कुलवीर उर्फ विक्की धारा 3 उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम 1970 के अंतर्गत चमोली जिले की सीमा से तड़ीपार (जिला बदर) किया गया है।

उन्होंने बताया कि अभियुक्त को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए है कि वह निर्धारित समयावधि से पूर्व जनपद चमोली की सीमा में प्रवेश न करे अन्यथा उसके विरुद्ध और अधिक कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top