Uttar Pradesh

टीएसएच में टेबल टेनिस मुकाबले, खिलाड़ियों को मिली रिकॉर्ड पुरस्कार राशि

टीएसएच में टेबल टेनिस मुकाबले, खिलाड़ियों को मिली रिकॉर्ड पुरस्कार राशि

कानपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में 13 व 14 सितंबर को टीएसएच टेबल टेनिस टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। टीएसएच मेंबर्स के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में पहली बार दो लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि रखी गई, जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 21 हजार रुपये, द्वितीय स्थान को 11 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर आने वाले दो खिलाड़ियों को 5100-5100 रुपये प्रदान किए गए। यह जानकारी सोमवार को यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रेसीडेंट संजीव पाठक ने दी।

यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रेसीडेंट संजीव पाठक ने बताया कि टूर्नामेंट में पांच वर्गों में मुकाबले हुए। अंडर-17 गर्ल्स वर्ग में अवंतिका प्रथम, अनुष्का द्वितीय और तृतीय स्थान पर भाव्या सिंह व वेदित्य रावत संयुक्त रूप से रहीं। अंडर-17 बॉयज़ वर्ग में प्रथम स्थान पर आशुतोष गुप्ता, द्वितीय पर दक्ष खंडेलवाल तथा तृतीय पर अर्णव आनंद और ओम तिवारी रहे। एबव-17 मेन वर्ग में सत्याम गिरी गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रिषभ सिंह दूसरे और शिवम पाल व सौरभ वकील तीसरे स्थान पर रहे। एबव-17 विमेन वर्ग में वेदिका त्रिवेदी अरोड़ा प्रथम, श्रुति मेहरोत्रा द्वितीय और तृतीय स्थान पर माला सिंह व अरुषि गर्ग टंडन संयुक्त रूप से रहीं। एबव-40 मेन वर्ग में राहुल गोयल ने बाजी मारी, अखिल कानोडिया दूसरे स्थान पर रहे जबकि अमित थावर और राजेश सेठ ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया।

इस मौके पर यूपी टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रेसीडेंट संजीव पाठक, टीएसएच के निदेशक प्रनीत अग्रवाल एवं प्रज्ञा अग्रवाल उपस्थित रहे। यूपी टीटी एसोसिएशन के प्रेसीडेंट ने पाठक ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इतनी बड़ी पुरस्कार राशि रखकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास सराहनीय है। आयोजन समिति में अध्यक्ष पी.के. श्रीवास्तव और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी सत्यम के. मिश्रा के नेतृत्व में टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top