Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में बढ़ी संख्या में पहुंचे मरीजाें में वायरल फीवर के मिले लक्षण

चार दर्जन से ज्यादा मरीज बुखार से पीड़ित मिले

हाथरस, 14 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में हाथरस तहसील में रविवार काे आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में कुल 361 मरीजों का पंजीकरण कराया। एक साथ सात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेला लगाया गया।

जांच में 49 मरीजों में वायरल बुखार की पुष्टि हुई। इन सभी मरीजों की रक्त जांच में डेंगू, चिकनगुनिया या मलेरिया नहीं पाया गया। स्वास्थ्य केंद्रवार आंकड़ों के अनुसार, मानिकपुर में 38 में 5, आरती में 29 में 4, बिसावर में 41 में 6, बिलारा में 43 में 5, जैतई में 41 में 7, करमई में 44 में 8 और ऊंचागांव में 45 में से 5 मरीज वायरल बुखार से पीड़ित पाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 80 मरीजों में 14 को वायरल बुखार था।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद के प्रभारी अधीक्षक डॉ. दानवीर और सहपऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक डॉ. प्रकाश मोहन ने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लैब सुविधाएं उपलब्ध हैं। विभाग ने सभी प्रकार की रक्त जांच और अन्य जांचों की सुविधाएं मुहैया करा दी हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी का मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है और इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

—————-

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top