Assam

धेमाजी में स्वाइन फ्लू: प्रशासन ने लगाई सूअर के मांस की बिक्री पर रोक

धेमाजी (असम), 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । स्वाइन फ्लू के फैलाव को रोकने के लिए धेमाजी जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए प्रभावित क्षेत्रों के 10 किलोमीटर दायरे में सूअर के मांस की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

हाल ही में राज्य के विभिन्न हिस्सों में सूअरों में स्वाइन फ्लू के नए मामले सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सूअर का मांस पसंद करने वाले लोग इस फैसले से खासे निराश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई है।

इस बीच जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सतर्क मोड में रखा गया है ताकि बीमारी को और फैलने से रोका जा सके।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top