Uttar Pradesh

लोडर की टक्कर से मिठाई दुकानदार की मौत

मृतक रजोले की फाईल फोटो

फतेहपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार शाम अनियंत्रित लोडर की टक्कर से मिठाई दुकानदार की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक लोडर छोड़कर फरार हो गया।

बकेवर थाना व कस्बा निवासी देवेंद्र गुप्ता उर्फ रजोली गुप्ता (55) अपनी मिठाई की दुकान बंद कर दूध लेने डेयरी जा रहा थे। जैसे ही कस्बे के आंगनबाड़ी केंद्र के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह वाहन के अगले टायर के नीचे आकर गम्भीर रूप से घायल हो गये, घायल को तत्काल अस्पताल भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सक ने देवेंद्र गुप्ता उर्फ रजोली गुप्ता को मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष धीरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुत्र की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top